बाढ ने कोटवा-लट्टूडीह मार्ग पर आवागमन को किया प्रभावित, ग्रामीणों ने की वैकल्पिक ब्यवस्था की मांग


गाजीपुर: मुहम्मदाबाद में कोटवा लट्टूडीह मार्ग पर बाढ़ के कारण आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है, जिससे इलाके के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह मार्ग निर्माणाधीन है और गोड़उर गांव के पास एक पुलिया का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

पुलिया के निर्माण के कारण रास्ता खेतों से होकर गुजरता था, लेकिन अब बाढ़ का पानी भर जाने से यह रास्ता बंद हो गया है।

पुल के निर्माण के दौरान आवागमन की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। बाढ़ के पानी ने रास्ते को जलमग्न कर दिया है, जिससे लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया है।

लोक निर्माण विभाग खंड तृतीय द्वारा पुल के निर्माण का कार्य किया जा रहा है, लेकिन लगता है कि कार्य अभी पुरा नही हुआ है। प्रशासन को चाहिए कि वह आवागमन की व्यवस्था करे और लोगों को हो रही परेशानी का समाधान निकाले।

इलाके के लोगों को अपने दैनिक कार्यों के लिए परेशानी हो रही है। बाढ़ के पानी के कारण लोगों ने जान जोखिम में डालकर बांस की सीढ़ियां बनाकर पुल कर चढ रहे है। यदि प्रशासन द्वारा जल्दी ही कोई वैकल्पिक उपाय नही किया गया तो किसी हादसे की संभावना को इंकार नही किया जा सकता है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें