ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आनंद राय मुन्ना के नेतृत्व मे शेरपुर के बाढ़ पीड़ितों को बाँटी गई राहत सामग्री


गाजीपुर: भाँवरकोल के बाढ़ पीड़ित ग्राम पंचायत शेरपुर में रहने वाले डेरा निवासी पीड़ित पशुपालकों एवं किसानों की समस्या अत्यंत दयनीय है। पशुओं के लिए चारा तक उपलब्ध नहीं है ,डेरा तक आवागमन करने के लिए कुछ नावें उपलब्ध है जिससे किसी तरह काम चलाया जा रहा है, बाढ़ के चलते भोजन पानी का भी संकट उत्पन्न हो गया है। हालांकि प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की निगरानी निरंतर जारी है, इसी क्रम में आज शेरपुर खुर्द स्थित शहीद संस्मरण इंटर कॉलेज पर 85 डेरा, 70 डेरा, उत्तर बांड पर रहने वाले किसानों पशुपालकों और अन्यत्र डेरा पर रहने वाले बाढ़ पीड़ितों को सरकार द्वारा राहत सामग्री वितरित की गई आज कुल 130 लोगों को बाढ़ राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई, आज भावरकोल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आनंद राय मुन्ना के नेतृत्व में डेरा निवासियों को राहत सामग्री वितरित की गई राहत सामग्री पाकर डेरा वासियों ने कुछ राहत की सांस जरूर ली किन्तु अभी बहुत लोगों तक पहुंच बाकी है, हालांकि प्रशासन द्वारा पीड़ितों की निगरानी कर चिन्हित किया जा रहा है, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि जब तक स्थितियां सामान्य नहीं हो जाती तब तक सहयोग का क्रम जारी रहेगा, इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि आनंद राय मुन्ना के साथ एसडीएम मोहम्मदाबाद, एसडीएम मोहम्मदाबाद हर्षिता तिवारी, तहसीलदार मोहम्मदाबाद, खंड विकास अधिकारी भावरकोल, राजस्व विभाग के अधिकारी लेखपाल एवं कानूनगो साहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें