गाजीपुर: पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर-डीडीयू रेल खंड के भदौरा नहर के समीप बंद पड़े रेलवे क्रासिंग के पास मंगलवार की दोपहर बाद लगभग तीन बजे दर्दनाक हादसे में एक बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर मौके पर ही मौत हो गई।ट्रैक के बीच में शव पड़ा होने के कारण रेल संचालन भी बाधित रहा। मृतक की पहचान सिध्देश्वर उर्फ साधु लाल (63 वर्ष), निवासी कांट ब्रह्मपुर, भोजपुर (बिहार) के रूप में की गई है, जो पिछले करीब 15 वर्षों से अपने परिवार के साथ सेवराई के नहर के समीप स्थित मकान में रह रहे थेप्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को दोपहर बाद लगभग तीन बजे सिध्देश्वर उर्फ साधु लाल भदौरा रेलवे स्टेशन के समीप स्थित नहर के पास बंद पड़े रेलवे क्रॉसिंग, पोल संख्या 688/36-34 के मध्य डाउन ट्रैक पार कर रहे थे। इसी दौरान देहरादून से हावड़ा जा रही कुंभ एक्सप्रेस (डाउन) की चपेट में आ गए। ट्रेन की रफ्तार तेज होने के कारण वह संभल नहीं सके और घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणो का मौके भीड़ लग गया। और तत्काल इसकी सूचना सेवराई पुलिस चौकी को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान करवाई। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक साधु लाल बिहार के निवासी हैं सेवराई नहर के पास मकान बनाकर रहते थे। पेशे से हैंडपंप बोरिंग और मरम्मत का कार्य करते थे। उनके बच्चे किसी महानगर में रहकर निजी कंपनियों में कार्यरत हैं।
चूंकि यह घटना आउटर सिग्नल क्षेत्र के अंतर्गत घटित हुई, इसलिए सेवराई चौकी पुलिस ने इसे जीआरपी का मामला बताते हुए तत्काल दिलदारनगर जीआरपी को सूचित किया। शव रेलवे ट्रैक के बीच में होने के कारण सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस को भदौरा स्टेशन पर काफी देर तक रोका गया, जिससे ट्रेन सेवा बाधित रही।भदौरा स्टेशन पर सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस खड़ी रही । बाद में रेलवे कर्मचारियों ने शव को ट्रैक से हटाया, जिसके बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। काफी देर बाद मौके पर पहुंची जीआरपी दिलदारनगर ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।