मंगई नदी भी अब धीरे धीरे उफान पर, कराइल के किसानों पर छाये संकट के बादल


गाजीपुर: क्षेत्र में गंगा तटवर्ती इलाकों में भयंकर बाढ़ आयी हुई है। अब बाढ़ का पानी मगई नदी के रास्ते करईल के निचले हिस्सों में महेन्द , गोड़उर , नसीराबाद , सरदरपुर , फतुलहां , सियाड़ी , सोनवानी , आदि गांवों में पहुँचना शुरू हो गया है, करइल क्षेत्र के ग्रामीणों ने कहा कि अगर पानी दो चार दिनों तक ऐसे ही बढ़ता रहा तो धान की हाल ही में रोपी गई फसल पूर्णतया समाप्त हो जाएगी । कुछ जगहों पर अभी धान की रोपाई चल भी रही है, दरअसल गंगा नदी का बढ़ा हुआ पानी बलिया जिले के नरहीं के पास मगई नदी में प्रवेश करता है ,और मगई नदी जो करईल के इलाके को अपने जल के प्रकोप से पूरी तरह तबाह कर देती है । दिक्कत तो तब होती है जब गंगाजी घटने लगती हैं तो भी 5 से 6 दिनों तक मगई नदी में बढ़ाव जारी रहता है , और बढ़ा हुआ पानी लगभग 10 दिनों तक जमा रहता है जब तक गंगा नदी का जलस्तर 10 से 15 मीटर नीचे न चला जाय । उसके बाद धीरे धीरे यह पानी निकलना शुरू होता है , तब तक बहुत कुछ बर्बाद कर जाता है, गंगा के बढ़ाव के चलते मंगई नदी में उफान की खबर से क्षेत्र के किसान भयभीत हैं।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें