कटेसर गाँव के निचले इलाके में घुसा पानी, ग्रामीण बदहाल


चंदौली: वाराणसी में बाढ़ के प्रवाह का बढ़ाव निरंतर चालू है।रात्रि में डोमरी, कोदोपुर, रामनगर के रास्ते गंगा जी का उफान जोर होने पर कटेसर गाँव के निचले पुरवों में पानी घरों तक और डेरा तक पहुंच गया, गाय भैंस खूंटो से बंधी थी, उन सबको किसी तरह से सुबह पानी से निकाल कर ग्रामीणों द्वारा ऊँचे स्थानों पर ले जाया गया, अर्श डिटर्जेन्ट पाउडर के निर्माता कटेसर निवासी अजय प्रकाश राय ने बताया कि रात्रि को सोते समय बिल्कुल भी कहीं पानी का अंदाजा नही था, सुबह जब नींद खुली तो देखा कि कारखाने के पास पानी पहुंच गया है, आवागमन बाधित हो गया है।अब चिंता ये है कि कारखाने का मेटेरियल इतनी जल्दी कहाँ खाली कराया जाये? गाँव के पशुपालकों पेड़ा यादव, मुन्ना यादव, सुनील पटेल, अमरनाथ यादव, एवं सतीश पटेल ने बताया कि हम लोगों को बहुत परेशानी है इतनी गाय भैसो को लेकर कहाँ जाएँ? पशुओं का चारा और फसल भी बर्बाद हो गई, अभी तक प्रशासन द्वारा कोई सहयोग उपलब्ध नही हो पाया है, चंदौली प्रशासन से ग्रामीणों की आस है कि प्रशासन सहयोग उयलब्ध कराये ताकि लोगों को राहत मिले ।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें