ग्रामीणों के आस्था के केंद्र नुनुआ ब्रम्ह बाबा की बार्षिक पूजा भक्ति भाव से सम्पन्न 


गाजीपुर: भांवरकोल क्षेत्र के शेरपुर खुर्द स्थित ग्रामीणों के आस्था एवं विश्वास के केंद्र नुनुआ ब़म्ह बाबा की बार्षिक पूजा पूरे भक्ति भाव एवं श्रद्धापूर्वक पूरे धूमधाम से की गई। इस मौके पर बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर आयोजित 24, घंटे का हरे राम, हरे कृष्ण संकीर्तन का अनुष्ठान किया गया। जिसमें क्षेत्रीय संकीर्तन मंडलियों के अलावा भोजपुरी गायक राजेश निराला ने अपने संकीर्तन गायकी से माहौल पुरी तरह से भक्तिमय बना दिया। इस मौके पर ग्रामीणों की ओर से दुध का अरघा भरा गया। इस बीच बाबा के जयकारे से पुरा वातावरण बाबा मय हो गया। कार्यक्रम के अंन्त में हवन पूजन के बाद भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में लोगों ने प़साद ग़हण किया। इस मौके पर मदन दूबे, झुन्रा राय जेश निराला, भोला पांडेय , उपेन्द्र राय,कल्पनाथ यादव, थपक राय, मुन्ना राय, राजीव राय, आशीष उफऀ सिंन्टू राय, डा० आलोक राय, उमेश राय, धनंजय राय, राजकुमार ठाकुर ,ति़लोकी बर्मा सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें