खैराबारी प्राथमिक विद्यालय पर जर्ज़र तार बार बार टूट कर गिरने से बड़े हादसे की संभावना, आक्रोशित ग्रामीणों ने दी धरने की चेतावनी


गाजीपुर: भाँवरकोल स्थानीय ब्लाक अंतर्गत खैराबारी ग्राम में प्राथमिक विद्यालय के बीचो बीच से होकर विद्युत तार की एल टी लाइन गुजरती है। तार विगत दो वर्षों से जर्ज़र हो चुके हैं और जमीन से काफी कम ऊंचाई पर लटके हुए हैं, और बार बार टूट कर गिर भी जा रहे हैं। तार के बार बार टूटने से खरडीहा फीडर के खरडीहा, खैराबारी, श्रीपुर, मुंडेरा, मड़ई, टीकापुर, शाहपुर, चरखा, मुसुरदेवा, इत्यादि क्षेत्र के दर्जनों गांवो की घरेलू बिजली एवं सिचाई बिजली पूर्णतया बाधित हो जाती है। इस समय क्षेत्र में सिचाई कार्य हेतु विद्युत की अधिक आवश्यकता होती है किन्तु विद्युत के न रहने से किसान अत्यधिक परेशान हैं।

चुंकि विद्यालय में पठन-पाठन कार्य हेतु बच्चों का आवागमन भी हमेशा रहता है इसलिए इन जर्ज़र तारों के टूट कर गिरने से हमेशा किसी बड़े हादसे की संभावना बनी रहती है।

स्थानीय खैराबारी निवासी पूर्व प्रधान ओमप्रकाश राय एवं अखिलेश राय,श्रीपुर निवासी शिवबदन राय एवं संजय राय,

खरडीहा निवासी पंकज राय एवम् अमन राय ने बताया कि जर्ज़र तारों को बदलने के लिए विद्युत उपकेंद्र खैराबारी के कर्मचारियों से निवेदन किया जाता है तो उनका जबाब ये होता है विभाग द्वारा तार उपलब्ध नही कराया जा रहा है।और इस बात की शिकायत करने के लिए ग्रामीणों द्वारा जब (जे ई) अभियंता रमेश कुमार मौर्या को फोन किया जाता है तो कभी उनका फोन रिसीव ही नहीं होता है।और यदि कभी गलती से फोन रिसीव भी हो गया तो टाल मटोल कर बात को वहीं दबा दिया जाता है।

विद्युत विभाग द्वारा घोर लापरवाही से क्षेत्र की जनता में बहुत आक्रोश है।

और विद्यालय के बच्चों पर संकट आने की संभावना से ग्रामवासी भयभीत हैं।

आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि यदि विभाग द्वारा जल्दी ही संज्ञान लेकर तारों को नहीं बदलवाया गया तो उपकेंद्र पर जल्दी ही धरना प्रदर्शन भी किया जायेगा।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें