बाढ़ का पानी अब तटवर्ती गांवों की ओर डूबने लगी फसलें 


गाजीपुर: भांवरकोल में खतरे का निशान पार करते ही अब गंगा नदी के लगातार बढ़ते जलस्तर से अब भांगड़ नाले से होते हुए मैदानी इलाके में प्रवेश कर रहा है। हालांकि बढ़ते जल स्तर के बावजूद कटान का सिलसिला जारी है। उधर बाढ़ का पानी मुबारकपुर के नाले उफने कर शेरपुर कला गांव के सिवान डूबोने लगा है। जिससे सिवान में बने डेरों से लोग पलायन कर सुरक्षित स्थानों पर जाने लगे हैं। दूसरी तरफ शेरपुर पंचायत के शिवराय के पुरा एवं सेमरा के बीबाढ़च नदी के पलट प़वाह से दोनों पुरवे पानी से घिर गए हैं। तहसील प्रशासन की ओर से नावों की व्यवस्था की गई है। घरों तक पहुंचने के लिए लोग नावों को सहारा ले रहे हैं। वहीं शेरपुर आमघाट जाने वाला मुख्य मार्ग पर बाढ़ का पानी आ जाने से आवागमन पुरी तरह से ठप हो गया है।तटवर्ती इलाके के गांवों में बोई गई मिर्च, टमाटर, करैला,लौकी आदि फसलें डूबने लगी है।जिससे किसान काफी हताश नजर आ रहे हैं।उधर बाढ़ का पानी फिरोजपुर पुलिया पर चढ़ने से धर्मपुरा एवं फिरोजपुर गांवों का सम्पर्क टुट जाने से दोनों गांवों का तहसील मुख्यालय से सम्पर्क टुटने से ग्रामीण हलकान हैं। फिरोजपुर एवं धर्मपुरा गांव तीन तरफ से बाढ़ से घिरे जाने से लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई है। ज्ञात हो कि पूरे क्षेत्र में मिर्च, टमाटर, गोभी तथा लौकी तोरई, कद्दू, करैला आदि की खेती की गई है। लौकी, तरोई एवं करैला की फसल की तोड़ाई भी शुरू हो गई है।ऐसे में यदि बाढ़ आई तो फसलों के डूब कर सड़ने से किसानों को भारी आर्थिक नुक़सान उठाना पड़ेगा। बहरहाल नदी के लगातार बढ़ते जलस्तर से भांवरकोल इलाके में बाढ़ के आसन्न खतरे को लेकर किसानों के माथे बल पड़ गया है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें