गाजीपुर: मानक विहीन विद्यालय मामले में वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कैसे बीएसए हेमंत राव अपने कुर्सी और पद का दुरुपयोग करके शिक्षा माफिया को संरक्षण दे रहे हैं।वीडियो में स्पष्ट है बीएसए हेमंत राव यह स्वीकार कर रहे हैं हमारे लाइन में ब्लैक व्हाइट नहीं रैंबो कलर है। किसी अनजान व्यक्ति के फोन के दबाव में कार्रवाई करने से किस प्रकार डरे हुए नजर आ रहे हैं, आखिर कौन है वह अनजान व्यक्ति जो मानक विहीन विद्यालय मामले में शिक्षा माफिया की पैरवी कर रहा?
पूर्व में भी विद्यालय प्रबंधक की पत्नी द्वारा किस प्रकार बेसिक शिक्षा कार्यालय में धमकी दी गई बाबू मनोज सिंह ने क्या क्या बताया? शिकायतकर्ता से की गई वार्ता के साक्ष्य मौजूद हैं शिकायतकर्ता का कहना है पूरा शिक्षा विभाग प्रबंधक से डरा हुआ है तथा कार्रवाई करने में विलम्ब कर रहा है। बताते चले कि पूर्व में एक वीडियो जारी हुआ था जिसमें बेसिक शिक्षा अधिकारी के जानकारी के बिना ही 800 वर्गफीट के विद्यालय को स्थाई मान्यता प्रदान की गई थी तथा बीएसए हेमन्त राव द्वारा कहा जा रहा था हमने कोई मान्यता नहीं दी है। शिकायतकर्ता ने यह आरोप लगाया है तीन सदस्य टीम ने समस्त बिंदुओं पर जांच नहीं की मात्र एक शासनादेश पर जांच की जो नियम संगत नहीं है।
