गाजीपुर: बहरियाबाद क्षेत्र के खरिहानी गांव निवासी राजेश यादव की जान उस समय संकट में पड़ गई जब रात में अपने घर के बाहर सोते समय उन्हें कोबरा सांप ने डस लिया। घटना से परिवार में हड़कंप मच गया और परिजन आनन-फानन में राजेश को लेकर गांव के ही प्रसाद सर्प विष निवारण केंद्र पहुंचे।
डॉक्टर एस.पी. यादव, डॉक्टर विपिन यादव और डॉक्टर रंजना की टीम ने तत्काल स्थिति को संभालते हुए बिना समय गंवाए उपचार शुरू किया। मरीज की हालत क्लीनिक पहुंचते-पहुंचते काफी बिगड़ चुकी थी, लेकिन डॉक्टरों की सजगता, परिश्रम और विशेषज्ञता के चलते राजेश यादव की जान बचाई जा सकी।
परिजनों ने बताया कि कोबरा इतना विशाल और खतरनाक था कि हमें लगा अब राजेश की जिंदगी नहीं बचेगी। लेकिन प्रसाद क्लिनिक की सुसज्जित चिकित्सा व्यवस्था और डॉक्टरों की मेहनत ने चमत्कार कर दिया।
राजेश के परिवारजनों ने चिकित्सकों को “जीवित भगवान” मानते हुए धन्यवाद पत्र सौंपा और कहा कि इस क्षेत्र में इस तरह की स्वास्थ्य सेवा होना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। ग्रामीणों ने भी क्लिनिक की भूमिका की सराहना की।
इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि समय पर सही इलाज और समर्पित डॉक्टर किसी भी संकट को टाल सकते हैं।
