मां काली की वार्षिक पूजा धार्मिक आस्था एवं भक्तिभाव से संपन्न


गाजीपुर: भांवरकोल क्षेत्र के समीपवर्ती मंगला भवानी परिसर स्थित मां काली वार्षिक पूजनोत्सव शुक्रवार को पूरे धार्मिक आस्थाके साथ धूमधाम से संपन्न हुआ। परंपरागत तरीके से हुई इस पूजा में सभी वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाई। अहले सुबह से ही मंदिर को धोकर साफ किया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरु हुआ। गाजे बाजे के साथ शुरू पुजनोत्सव दोपहर तक जारी रहा। मां काली की वार्षिक पूजा में महिलाओं ने अपने-अपने घरों में पकवान बना उसका प्रसाद चढ़ाया। आचार्य द्वारा वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ मां काली की पूजा को परंपरागत ढंग से संपन्न किया गया। इस मौके पर मां काली का विशेष पूजन तथा हवन किया गया। सुबह होते ही महिलाएं एवं पुरुष श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे। मंदिर को भव्य ढंग से सजाया गया था। पूजा के दौरान पुजारी द्वारा मां काली का साया प्रकट होते ही श्रद्धालुओं द्वारा जयकारे लगने शुरू हो गए। पूरा माहौल मां काली के जयघोष से गुंजायमान हो उठा। ज्ञात हो कि आज से 5 वर्ष पहले 2020 सावन मास की अष्टमी तिथि को मां काली खुदाई के दौरान स्वयंमेव प्रकट हुई थी। जिन्हें मंन्दिर परिसर में स्थापित किया गया तबसे प्रत्येक वर्ष सावन मास की अष्टमी तिथि को मां काली की वार्षिक पूजा होती है। इस दौरान स्थानीय सभी भक्त श्रद्धालुओं सहित अन्य लोगों ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माता की वार्षिक पूजा धूमधाम से बजे बजे के साथ की गई। पूजा में महिलाओं की संख्या अधिक थी। पूजा को लेकर बड़ी संख्या में बाहर के रहने वाले लोग भी आते हैं। इस मौके पर पुजारी चंद्रभूषण राय, दयाशंकर राय,दिव्या देवी आषुतोष कुमार, मृत्युंजय कुमार सहित काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें