गाजीपुर: खंड शिक्षा अधिकारी रविंद्र सिंह पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारीयों द्वारा भ्रष्टाचार में संलिप्तता से संबंधित गंभीर आरोप लगाए गए थे किंतु बीएसए हेमंत राव द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी पर कोई कार्यवाही नहीं की गई तथा मामले को दबाने की कोशिश की गई, अब अपर शिक्षा निदेशक बेसिक द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी को नोटिस निर्गत की गई है जिसमें प्राप्त शिकायत के आधार पर कुल 9 बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा गया है तथा यह भी निर्देश दिया गया है कि 15 दिवस के अंदर यदि संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिलता है तो खंड शिक्षा अधिकारी पर नियमानुसार विभागीय कार्यवाही की जाएगी। निर्देश प्राप्त होने के बाद बीएसए हेमंत राव हरकत में आए और तत्काल रविंद्र सिंह का स्थानांतरण भांवरकोल कर दिया।
बताया जाता है कि रविंद्र सिंह द्वारा शासनादेश को दरकिनार कर चाइल्ड केयर लीव पर गई महिला शिक्षिका की अनुपस्थिति में स्वयं ही स्वीकृति का आदेश जारी कर दिए थे , इस कार्यवाही पर खंड शिक्षा अधिकारी से बीएसए हेमन्त राव द्वारा मात्र स्पष्टीकरण लिया गया था, कोई कार्यवाही नहीं की गई थी।
इस प्रकार की घोर लापरवाही बीएसए हेमंत राव को भी संदिग्ध के घेरे में खड़ा कर रहा है कि क्या वास्तव में बीएसए द्वारा रविन्द्र सिंह का बचाव किया जा रहा है?
