गाजीपुर: समाजवादी जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश सचिव व राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य राम विजय सिंह यादव ने सरकार से आम जनता के द्वारा पीसीएल (पल्स) बजाज,सहारा, इंडिया में जमा पैसा को दिलवाने का आश्वासन सरकार द्वारा दिया गया था तथा कहा गया था की अपने बान्ड या रशीद को ऑनलाइन कराकर अपने-अपने तहसील मुख्यालय पर या जिला मुख्यालय पर ऑनलाइन कागज जमा कर दें जिसको आम जनता ने अपने-अपने कागज को तहसील व जिला मुख्यालय पर जमा कर दिया पर अब तक उसका कोई अता पता नहीं चला, श्री यादव ने बताया कि जनता में आस जगी थी ,कि हमारा पैसा मिल जाएगा पर अभी तक मिलना तो दूर रहे उसका कोई जिक्र भी नहीं हुआ जिससे जनता के बीच बहुत ही आक्रोश व्याप्त है, सजपा प्रदेश सचिव ने सरकार से मांग की है, कि जनहित को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द उपभोक्ताओं को पैसा दिलवाने की मांग की है, जिससे गरीब जनता की गाड़ी कमाई का पैसा मिल सके पैसा ना मिलने से जनता के बीच सरकार द्वारा पैसा दिलवाने का आश्वासन जुमला साबित हो रहा है, जिसको जनता कभी माफ नहीं करेगी !
सरकार का आश्वासन केवल छलावा सा रह गया -रामविजय सिंह यादव
