भगवा ध्वज को गुरु मानते हैं : पारस नाथ राय
गाज़ीपुर: ग्राम शिशुआपार में प्रद्युम्न राय के दरवाजे पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन शाम 7 बजे से प्रारम्भ हुआ जिसमें संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं गाज़ीपुर लोक सभा पूर्व प्रत्याशी पारस नाथ राय ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना 27 सितम्बर 1925डा केशव बलिराम हेडगेवार ने की थी यह जो झंडा लगा है यह भगवा रंग का है जो उगते हुए सूर्य के समान है जो विकास का प्रतिक है जिसे हम लोग अपना गुरु मानते हैं एवं इसी भगवा रंग से प्रेरणा लेकर प्रधानमंत्री मोदी जी आज विश्व में हिंदुस्तान का डंका बजा दिया आज विश्व में भारत पहचान का मोहताज नहीं है एवं निश्चित है की,आने वाले समय में भारत विश्व गुरु बनेगा l एवं बताया कि संघ की ये रीती नीति इसके स्थापना के समय से रही है कि संघ किसी से भी कोई चंदा, सदस्यता शुल्क, दान इत्यादि नहीं लेता l संघ ने किसी ब्यक्ति को अपना गुरु नहीं माना, गुरु तत्व को ही अपना गुरु माना है l गुरु के रूप में स्वयं सेवक भगवा ध्वज को गुरु रूप में मानते हैं
वर्ष भर स्वयंसेवक तन मन से गुरु को समर्पण संघ कार्य के माध्यम से करते हैं स्वयंसेवक अपनी सामर्थ्य के अनुसार गुरु दक्षिणा भक्ति भाव से करते हैं स्वयंसेवक संघ को अगर कोई करोङो रूपया दान दे तो वह उस करोङो रुपए को स्वीकार नहीं करता है स्वम सेवक संघ केवल गुरु दक्षिणा ही स्वीकार करता है एवं इसी पैसे से एक वर्ष तक अपने संगठन का खर्च उठाता है
कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता सुनील सिंह, जोगिंदर राय, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सादात उत्तरी दिनेश सिंह (सिंटू )प्रद्युम्न राय, आदर्श राय, बनारसी राजभर, मोहन प्रजापति, हरिश्चन्द्र राय, अरविन्द राय, घूरन राजभर, जंगी राजभर, सुरेंद्र राय, सुभाष राय, कमलेश राय,लखन्दर राजभर आदि लोग उपस्थित रहे।
