शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार


गाजीपुर:  नगसर हाल्ट थाना पुलिस को एक बडी कामयाबी मिली है,पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक गाँव में शादी का झांसा देकर 23 वर्षीय युवती से दुष्कर्म एवं उसे धमकाने के मामलें में पिछले एक हफ्ते से फरार चल रहे मरदह थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी आरोपी सौरभ कुमार पाल को आज सोमवार को रेलवे क्रासिंग से समीप से दबोच लिया।

जो कहीं ट्रेन से कहीं भागने की फिराक में खड़ा था,पुलिस ने दबोचे गये आरोपी को पुलिस ने पकडकर थाने लेकर चली आई,जहाँ उससे पूछताछ के बाद उसका चालान कर मेडिकल मुआयना के उपरांत उसे सक्षम न्यायालय में पेश किया,जहाँ से उसके उपर लगाए गये आरोपों की गंम्भीरता को देखते हुए कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेंज दिया।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक एक साल पहले मरदह थाना क्षेत्र का एक युवक एवं नगसर हाल्ट थाना क्षेत्र के एक गाँव की युवती का दोनों से एक दूसरे का इंस्ट्राग्राम से जान पहचान हुई,जो बाद में गहरी दोस्ती में तब्दील हो गई जिसके बाद यह दोस्ती प्यार में बदल गई, दोनों की नजजदिकियां बढने लगी,युवक ने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रखा,जिसे उसने स्वीकार कर लिया।

पुलिस के अनुसार काफी दिनों बाद जब युवती ने शादी की बात याद दिलाई तो युवक ने कहा घबराओ नहीं हो जाएगा। अभी समय है,इसी तरह कहते हुए वह शादी की बात को टाल मटोल करने लगा,बताया कि युवती को जब शक हुआ तो उसने युवक से पूछा तो वह शादी से इन्कार करते हुए धमकी देते हुए उसे वहाँ से भगा दिया।जिसके बाद प्रेमी के बेवफाई से पिडित युवती ने बीते एक हफ्ते पहले आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया,जिसके बाद से ही पुलिस युवक की तलाश में थी,मुकदमा दर्ज होने के बाद युवती को मेडिकल परीक्षण एवं मजिस्ट्रेट के समक्ष कलमबंद बयान दर्ज कराने के लिए भेंज दिया गया था।

थानाध्यक्ष अभिराज सरोज ने बताया कि शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के मामलें में फरार आरोपी को दबोच उसका चालान कर दिया गया है,जिसे कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेंज दिया है।बताया कि गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में खुद वह थानाध्यक्ष अभिराज सरोज,उपनिरीक्षक शिवाकान्त मिश्रा और आरक्षी प्रमोद यादव शामिल रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें