मेला स्थित महाकालेश्वर स्वरूप का दर्शन कर लाखो भक्त हुए भाव विभोर


प्रयाराज: परंपरागत सूरजकुंड शिवकुटी मेला प्रयागराज बिजली घर सूरजकुंड स्थित अति प्राचीन कर्ण तपस्थली श्री बुद्धेश्वर महादेव पीठ पर पिछले सैकड़ो वर्षों से लगातार लगता आ रहा है, जो कि शहर का प्रथम परंपरागत मेला है ! जो लगातार अपनी भव्यता को प्राप्त हो रहा है, जिसमे श्रावण मास के अष्टमी तिथि को मेले में प्रातः 8:00 बजे रुद्राभिषेक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रकल्प गंगा समग्र के केंद्रीय संगठन मंत्री श्रीमान रामाशीष जी के द्वारा हुआ तत्पश्चात मेला प्रारंभ हुआ, दोपहर 12:00 बजे भगवान महाकालेश्वर की तरह श्री बुद्धेश्वर महादेव भगवान की पालकी यात्रा आश्रम से प्रारम्भ हुआ और शहर भ्रमण को निकला जिसमें विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमान अवधेश गुप्ता जी, संघ एवं विहिप के प्रचारको सहित, सैकड़ों दंडी संन्यासी संत एवं भक्त जन हर हर महादेव की जयकारे करते हुए साथ में चलें, यात्रा सैकड़ों डमरू, ढोलक, डीजे, भगवा ध्वज के साथ शोभायमान रही ! सभी संत पर्यावरण संरक्षण जागरूकता हेतु अपने हाथों में पौधा लिए रहें और समाज में जगह जगह महादेव का भव्य स्वागत एवं पूजन भी हुआ,शाम 6:00 बजे श्रीमद् ज्योतिष पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री वासुदेवानंद सरस्वती जी द्वारा मेले में स्थापित भव्य भगवान अमरनाथ स्वरूप का पूजन हुआ जिनके दर्शन और आशीर्वाद के लिए भक्तों की लाइन लगी रही, रात्रि 7.30 बजे सैकड़ो डमरू, ढोलक एवं वाद्य यंत्रों के साथ 1100 लोगो द्वारा दीपों की रुद्र आरती पीठ के पीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी परमहंस योगी श्री राजकुमार जी महाराज के नेतृत्व में हुआ, इस रुद्र आरती में सुप्रसिद्ध व्यापारियों, कार्यकर्ताओं, न्यायाधीश , राजनेता एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक प्रमुख श्रीमान राजेंद्र जी भी उपस्थित रहें, रात्रि 9:00 बजे कार्यकर्ताओं का सम्मान हुआ और संपूर्ण रात्रि तक भगवान महादेव के विविध स्वरूपो एवं मां आदिशक्ति की झांकी की प्रस्तुतीकरण हुआ, रात्रि 2:00 बजे श्री बुद्धेश्वर महादेव जी का कार्यकर्ताओं द्वारा भस्म आरती हुआ तत्पश्चात् रात्रि 2 बजे पूर्णाहुति मंत्र के साथ मेला का समापन हुआ, शिवांश श्रीवास्तव अधिकारिक सदस्य सूरजकुंड शिवकुटी मेला जी के द्वारा बतया गया की मेले में भगवान अमरनाथ जी का प्रतीकात्मक स्वरूप शिवलिंग भी बनाया गया, जगह-जगह पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण एवं जल संरक्षण को प्रेरित करने हेतु वृक्षों के साथ सेल्फी प्वाइंट बनाए गए और पूरे दिन उपस्थित वाद्य यंत्रों के द्वारा जागरूकता प्रदान की गई, फायर ब्रिगेड चौराहे से लेकर जॉनसन गंज चौराहे स्थित संपूर्ण विवेकानंद मार्ग रोशनी से जगमग रहा ! मेला विभिन्न व्यंजन के दुकानों के साथ-साथ झूला एवं खिलौने इत्यादि से सुसज्जित रहा,लाखो भक्त अपने परिवार के साथ आए और महादेव के दर्शन के पश्चात खूब अनारसा खा झूला झूले लकड़ी के विशेष खिलौने को लिया घर को सजाने वाले सामान लिया और जगह-जगह लोग खरीदारी करते नजर आए ऐसा लग रहा था मानो रात्रि रोशनी से नहा रही हो, जिस कारण कमला नेहरू मार्ग जानसेनगंज बंद भी रहा,भगवान भोलेनाथ की कृपा और उनके आशीर्वाद से कार्यकर्ताओं द्वारा एक अविस्मरणीय के कार्यक्रम संपन्न हुआ

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें