गाजीपुर: भांवरकोल क्षेत्र के पलियां -बजुर्ग निवासी पूर्व प्रधान स्व० राममदुलार यादव के बड़े पुत्र संजय कुमार यादव का चयन एसिस्टेंट प्रोफेसर पर होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। बचपन से ही कुशाग्र संजय की प्रारम्भिक शिक्षा टोडरपुर स्थित स्वामी आत्मानंद इंटर कालेज में हुई। राजकीय सिटी स्कूल से इंटर तथा उच्च शिक्षा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से परास्नातक की शिक्षा ली। वर्तमान में वह बीबीएससी बिहार में राजनीतिक शास्त्र का प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं। उनकी मेहनत का फल है कि फिर अब उनका चयन एसिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान पर हुआ है। एक अनौपचारिक बातचीत में संजय ने बताया कि यदि लक्ष्य बनाकर कड़ी मेहनत करें तो सफलता अवश्य आपके कदम चूमेगी। इनके चयन से उनके अनुज पलिया बुजुर्ग के वर्तमान प़धान बबलू कुमार, प्रधान मुन्ना यादव, इंद्रासन राय, सरजू यादव, रामसिंहासन यादव सहित ग्रामीणों ने खुशी जताई है।
पलियां बुजुर्ग के संजय यादव बनें एसिस्टेंट प्रोफेसर
