गाज़ीपुर: देवाधिदेव के प्रिय माह सावन में सादात नगर से कांवरियों का एक जत्था बुधवार को बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। कांवरिये गाजे-बाजे के साथ जुलूस की शक्ल में रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। यात्रा पर निकलने से पहले कांवरियों ने नगर के विभिन्न देवी-देवताओं के मंदिरों में दर्शन-पूजन किया। रेलवे स्टेशन पहुंचने पर चेयरमैन प्रतिनिधि धर्मेन्द्र यादव सोनू ने कांवरियों को फल और मिठाई देकर मंगलमय यात्रा की कामना किया। युवा कांवरियों का उत्साह देखने लायक था। बोल बम के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। चेयरमैन प्रतिनिधि धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि बाबा धाम की यह पवित्र यात्रा आत्मशुद्धि का मार्ग है। उन्होंने बताया कि बैद्यनाथ की यात्रा आत्मिक उन्नति की साधना है। कांवरियों की आस्था युवाओं को सकारात्मक दिशा देती है। उन्होंने सभी भक्तों से सावधानीपूर्वक यात्रा करने और स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।
बाबा बैजनाथ धाम के लिए सादात नगर से काँवरियों का पहला जत्था रवाना, चेयरमैन प्रतिनिधि ने किया विदा
