गाजीपुर: भांवरकोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत वीरपुर के बटवरिया में टोटो वाहन से पांच वर्षीय बच्ची को धक्का लगने से गुस्साए ग्रामीणों ने मारपीट कर टोटो चालक शेरपुर खुर्द निवासी टनमन हाशमी (25) तथा टोटो में बैठे उसके साथी उसके ही गांव के सूरज राम को चोटिल कर दिया। घायल चालक इसी थाना क्षेत्र के शेरपुर खुर्द गांव का रहने वाला है।गंभीर रूप से चोटिल टनमन हाशमी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। वही सूरज को हल्की चोट आने के कारण स्थानीय स्तर पर ही उपचार करा लिया गया। बताया जाता है कि टनमन हाशमी अपने गांव के ही एक अन्य युवक सूरज राम के साथ तिपहिया वाहन टोटो से वीरपुर नहर पार बटवरिया के रास्ते किसी कार्य से पलिया बुजुर्ग जा रहा था। जैसे ही वह नहर के उसपार बटवरिया के निकट पहुंचे कि अचानक दीनानाथ राजभर की पांच वर्षीय पुत्री परिधि को टोटो से चोट लग गई। बच्ची के चोटिल होने से गुस्साए ग्रामीणों ने आव देखा न ताव लाठी डंडे व लात घुसों से मारकर टनमन हाशमी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं मारपीट के दौरान टोटो में बैठे सूरज को हल्की चोटें आईं सूरज किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। सूचना पर पुलिस की 112 नंबर गाड़ी भी पहुंच गई। इस घटना की सूचना जब टनमन के स्वजन को मिली तो टनमन के परिजन सहित अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए और टनमन को किराए के निजी वाहन से इलाज के लिए सीएचसी मुहम्मदाबाद ले जाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।
