बीरपुर मार्ग पर अचेत अवस्था में अधेड़ ब्यक्ति मिला


गाजीपुर: भांवरकोल राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के वीरपुर मोड से लगभग 100 मीटर दक्षिण भांवरकोल- वीरपुर मार्ग के निकट खेत में अस्वस्थ हालत में पड़े लगभग 50 वर्षीय व्यक्ति पड़ा मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सीएचसी मुहम्मदाबाद भेजवाया। चट्टी पर हो रही चर्चा के अनुसार मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति उधर सड़क पर अर्द्ध नग्न अवस्था में इधर-उधर घूमता हुआ दिखाई देता रहता था तथा रात को कहीं भी किसी भी पेड़ के नीचे सो जाया करता था। बुधवार को सुबह किसी ने खेत में उसे नग्नावस्था में पड़ा हुआ देखा और शव होने की अफवाह फैला दी।शव मिलने की सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण भी वहां पहुंच गए। शव की सूचना पर अधिकारियों को दी। शव मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस के हाथ पांव फूल गए। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और अचेत पड़े हुए उसे अस्वस्थ व्यक्ति के पास गए तो देखा कि उसकी सांस चल रही है और कभी-कभी शरीर का कोई अंग भी हिला दे रहा है। उन्होंने तुरंत स्वास्थ्य विभाग की 108 एंबुलेंस को कॉल किया । थानाध्यक्ष संन्तोष कुमार राय ने बताया कि उक्त ब्यक्ति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद भेजवाया गया।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें