गाज़ीपुर: मुहम्मदाबाद स्थानीय तहसील अंतर्गत पी. आर इंटरनेशनल स्कूल करीमुद्दीनपुर में राष्ट्रवादी शिक्षक , समाज सुधारक , विधिवेत्ता एवं प्रखर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की 169 वीं जयंती स्वामी सहजानन्द सरस्वती स्मृति न्यास द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित एवं पुरस्कृत कर धूम धाम से मनाई गई। बच्चों को स्वामी सहजानन्द सरस्वती एवं बाल गंगाधर तिलक के जीवन पर आधारित निबन्ध लेखन प्रतियोगिता कराई गई जिसमे प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को समानित किया गया, उक्त कार्यक्रम के संयोजक किसान नेता कृष्णा नन्द राय और करईल क्षेत्र के गांधी के रूप में विख्यात प्रमुख समाजसेवी विनोद राय थे। कार्यक्रम मे वक्ताओं ने स्वामी सहजानंद एवं बाल गंगाधर तिलक के जीवन संघर्ष और आदर्शो पर प्रकाश डाला, समाज सेवी विनोद राय ने स्वामी सहजानंद को भारत रत्न देने की पुरजोर मांग करते हुए बताया कि बिहार के राज्य सभा सदस्य भीम सिंह ने मानसून सत्र के पहले दिन ही सदन मे स्वामी जी को भारत रत्न देने की मांग उठाई है, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रामाश्रय राय ने एवं संचालन न्यास के सचिव अरुण कुमार राय आजाद ने की कार्यक्रम मे मुख्य रूप से संस्था के संस्थापक शशिधर राय ,न्यास के अध्यक्ष रामाश्रय राय, कार्यकारी अध्यक्ष ओम नरायन प्रधान, कोषाध्यक्ष विपुल राय ,पी. आर स्कूल के प्रधानाचार्य , भाजपा के जिला उपाध्यक्ष श्यामराज तिवारी ,पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा रासबिहारी राय , राजेन्द्र प्रसाद राय , निखिल राय , दैनिक जागरण के सम्पादक ओम प्रकाश पाण्डेय , पत्रकार कृष्ण कुमार मिश्रा, मंडल उपाध्यक्ष भाजपा भाँवरकोल राकेश रंजन राय एवं स्कूल के सैकड़ों छात्र -छात्राएं शामिल रहे।
बाल गंगाधर तिलक की 169 वीं जयंती पर स्वामी सहजानन्द सरस्वती स्मृति न्यास द्वारा बच्चों को किया गया पुरस्कृत
