गाजीपुर: गाजीपुर के एक पत्रकार द्वारा जय मां अन्नपूर्णा प्राथमिक विद्यालय अगस्ता सलामतपुर गाजीपुर के संबंध में जांच कराई जा रही थी तथा हर जांच में प्रबंधक दोषी सिद्ध हुए हैं। अब दोष पूर्णतया सिद्ध होने के बाद कार्रवाई के डर से प्रबंधक रमेश दुबे द्वारा अपनी पत्नी रंजना दुबे को सामने करके पत्रकार को फर्जी रूप से फंसाने का मामला संज्ञान में आ रहा है।
बताते चले कि पूर्व में भी प्रबंधक की पत्नी द्वारा फर्जी आरोप लगाए गए थे कि जब हम भोर में टहलने जाते हैं तो आर टी आई चौराहे के पास पत्रकार द्वारा हमें परेशान किया जाता है किंतु गोराबाजार के जांच अधिकारी द्वारा जब पत्रकार से वार्ता की गई तो पत्रकार ने अवगत कराया कि यह आरोप जिस दिन का है उस दिन मैं जनपद में मौजूद नहीं था तथा मेरे आवास के सामने लगे पुलिस अधीक्षक महोदय के सीसीटीवी कैमरे की जांच कर ले मैं अपने आवास से सुबह 10 बजे से पहले बाहर नहीं निकलता।
चूंकि पिछली बार जब पत्रकार अपना बयान देने गोराबाजार चौकी पर गया था वहां से लौटते समय लगभग 8 बजे के करीब प्रबंधक के पुत्र राहुल दुबे द्वारा अपनी xuv 500 गाड़ी जिसका गाड़ी संख्या क्रमशः UP65BJ6777 से पत्रकार को कुचलने का प्रयास किया गया था जिसकी सूचना पत्रकार द्वारा लिखित रूप से जांच अधिकारी विकास यादव को दी गई थी, किंतु जांच अधिकारी द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया।
अब पुनः जांच अधिकारी द्वारा यह दबाव बनाया जा रहा है कि गोराबाजार चौकी में आकर दोनों पक्ष आमने सामने अपना बयान दे किंतु पत्रकार को पूर्ण विश्वास है कि प्रबंधक द्वारा गोराबाजार चौकी की तरफ बुलवाकर हत्या करने का पुनः प्रयास किया जाएगा।
पत्रकार का कहना है इस संबंध में मैं अपना बयान अकेले दर्ज कराउंगा किंतु हेड कांस्टेबल विकास यादव का कहना है दोनों पक्ष आमने सामने अपना बयान दर्ज कराए।
पूर्व में भी क्षेत्राधिकारी भड़कुड़ा द्वारा पत्रकार के सुरक्षा के लिए क्षेत्राधिकारी सदर को पत्राचार करने का लिखित आश्वासन दिया गया था किन्तु आजतक प्रशासन के किसी भी कर्मचारी द्वारा संपर्क नहीं किया गया।
पूर्व में भी पत्रकार को कई तरीके से फोन आए थे तथा पत्रकार द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक को लिखित रूप से यह अवगत कराया गया था कि मुझे फर्जी मुकदमे में फंसाने एवं जान से मारने की धमकी दी गई है।
इतने संदिग्ध मामले में पुलिस प्रशाशन की लापरवाही पुलिस प्रशाशन के कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।
गाजीपुर के पुलिसकर्मी का ऑडियो वायरल, मानकविहीन विद्यालय मामले में पत्रकार को फर्जी तरीके से फंसाने में प्रबंधक द्वारा अपनी पत्नी का लिया जा रहा हैं सहारा
