ग़ाज़ीपुर: मुहम्मदाबाद स्थानीय तहसील अंतर्गत करीमुद्दीनपुर पावर हाउस पर मंगलवार को स्थानीय लोगों ने एक धरना दिया। बिजली की अनियमित आपूर्ति और अवर अभियंता की बेहद बदसलूकी से नाराज ग्रामीण सुबह-सुबह विद्युत सब स्टेशन पहुंच गए। बीती रात फीडर की आपूर्ति बंद होने पर ग्रामीणों ने अवर अभियंता को फोन किया, लेकिन उनके बेहद बदसलूकी भरे व्यवहार के कारण पूरे इलाके के 100 से अधिक गांव पूरी रात घुप्प अंधेरे में रहे । यह स्थिति इतनी गंभीर थी कि ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने पावर हाउस पर धरना दे दिया।
– रजिस्टर में बिजली चालू दिखाया गया: सुबह जब ग्रामीण पावर हाउस पहुंचे तो रजिस्टर में पूरी रात बिजली चालू दिखाई गई थी । यह देखकर ग्रामीणों का गुस्सा और बढ़ गया।
– दस सूत्रीय मांगपत्र सौंपा गया: भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री किसान मोर्चा काशी क्षेत्र कृष्णानंद राय के लेटर पैड पर एक दस सूत्रीय मांगपत्र सहायक अभियंता को सौंपा गया । इसमें बिजली आपूर्ति में सुधार और अवर अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की मांगें शामिल थीं।
– सहायक अभियंता का आश्वासन: सहायक अभियंता अमित राय ने मौके पर पहुंचकर लोगों को आश्वासन दिया और अवर अभियंता के विरुद्ध कार्रवाई का भरोसा दिलाया ।
– शांति व्यवस्था बनाए रखी: थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर बिरेंद्र कुमार बारवार अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचकर शांति व्यवस्था बनाए रखी।
धरने में शामिल प्रमुख लोग
धरने में सिद्धार्थ राय, कृष्णानंद राय, विपिन बिहारी सिंह, श्रीप्रकाश राय, सुनील राय, याज्ञबल्क राय, रबिन्द्रनाथ राय, अभिषेक राय सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे। करीब दो घंटे बाद धरना समाप्त हुआ और विद्युत आपूर्ति बहाल की गई ।
