गाजीपुर: नगसर हाल्ट थाना क्षेत्र में एक गाँव में भ्रूण हत्या एवं किशोरी से दुष्कर्म के मामलें में फरार चल रहे युवक शमशेर नट निवासी सुल्तानपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर कोआज रविवार को पुलिस ने इलाके के सरहुला हाल्ट स्टेशन के रेलवे लाइन के समीप से गिरफ्तार कर लिया।जो ट्रेन से बिहार भागने की फिराक में था,पुलिस ने आरोपी को थाना लेकर चली ,जहाँ उससे पूछताछ के बाद उसका सम्बन्धित धाराओं में चालान कर उसे सक्षम मजिस्ट्रेट के यहाँ पेश किया,जहाइ उसके उपर लगाए गये आरोपों को देखते हुए कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्या हिरासत में जिला जेल भेंज दिया।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक तीन दिन पहले थाना क्षेत्र के एक गाँव में रात्रि को एक नवजात बच्चे का भ्रूण कूएं में फेकें जाने की सूचना मिली,बताया कि पहुंची पुलिस ने किसी तरह भ्रूण को कुएं से निकाला,और उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया था। और आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट,दुष्कर्म और भ्रूण हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दिया था। मालूम हो कि उस घटना के दौरान रात को कुएं में भ्रूण फेकें जाने के कारण गाँव में तनाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी। भ्रूण हत्या के आरोपी को दबोचने वाली पुलिस टीम में खुद थानाध्यक्ष अभिराज सरोज,उपनिरीक्षक शिवाकान्त मिश्रा,आरक्षी चन्द्रदेव,आरक्षी राहुल प्रजापति आदि मौजूद रहे।थानाध्यक्ष अभिराज सरोज ने बताया कि नवजात बच्चे के भ्रूण हत्या,दुष्कर्म और पास्को के आरोपी को दबोच लिया गया,जिससे पूछताछ के बाद उसका चालान कर कोर्ट में पेश किया,जहाँ से उसे चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेंज दिया गया ।
