एसडीएम जखनियां ने किया टाउन एरिया सादात का निरीक्षण


गाज़ीपुर: उपजिलाधिकारी जखनियां रविश गुप्ता ने शुक्रवार की दोपहर सादात नगर पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण कर वहां की हकीकत जानी। जांच में एसडीएम ने पाया कि नगर में तैनात एक सफाई कर्मचारी के तीन दिन की छुट्टी का प्रार्थना पत्र मौजूद है, जबकि उपस्थिति पंजिका में तीनों दिन की उपस्थिति दर्ज मिली। इस प्रकरण पर एसडीएम ने वरिष्ठ लिपिक और संबंधित सफाई नायक को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्थिति स्पष्ट करने को निर्देशित किया है। एसडीएम के अचानक कार्यालय पहुंचने पर वहां हड़कंप मच गया और अनावश्यक रूप से वहां मौजूद लोग धीरे-धीरे खिसकने लगे। बताया गया कि वहां मौजूद उपस्थिति पंजिका में 16 कर्मचारियों की उपस्थिति रही लेकिन एक सफाई कर्मी गायब रहा। वहीं एसडीएम ने निर्देश दिया कि नगर पंचायत कार्यालय में कोई प्राइवेट कर्मचारी नहीं रखा जाएगा। कार्यालय निरीक्षण के उपरांत उन्होंने वार्ड तीन और चार का भी दौरा कर वहां के निवासियों से वहीं की सफाई व्यवस्था की जानकारी ली।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें