लेखपाल संघ का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न,नागेन्द्र प्रताप अध्यक्ष,कोषाध्यक्ष शेषनाथ कुशवाहा निर्वाचित


गाजीपुर: सेवराई तहसील परिसर स्थित सभागर कक्ष में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के द्वारा सेवराई तहसील के लेखपाल संघ का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया। जिसमें नागेंद्र प्रताप को सेवराई तहसील के तहसील अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध निर्वाचित किया गया।

उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले सेवराई तहसील के सभी लेखपाल पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न कराया गया। जिसमें तहसील के अध्यक्ष के रूप में नागेंद्र प्रताप, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, कनिष्ठ उपाध्यक्ष वसीम खान, मंत्री शंकर कुमार, उपमंत्री चंद्रदीप यादव, कोषाध्यक्ष शेषनाथ कुशवाहा एवं लेखा निरीक्षक के रूप में पंकज कुमार को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। सभी निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारी को चुनाव अधिकारी परीक्षक सुरेश यादव के द्वारा विजेता का प्रमाण पत्र भी दिया गया।वही चुनाव अधिकारियों द्वारा निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाया।

इस दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी रवि शुक्ला निर्वाचन अधिकारी इंद्रमणि ग्वाल जिला अध्यक्ष रमेश राम जिला मंत्री प्रवीण कुमार जिला एडिटर प्रवीण राय जमानिया लेखपाल संघ के अध्यक्ष विजय सिंह रवि शुक्ला अनूप मौर्य आदि लेखपाल मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें