गाज़ीपुर: जिले के शिशुआपार ग्राम स्थित मां काली आदर्श पब्लिक स्कूल के छात्रों ने ओलंपियाड 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है कक्षा 4 की छात्रा अंशिका यादव ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया वह महमूदपुर सादात की रहने वाली हैं कक्षा 3 के छात्र पियूष गुप्ता ने जिले में तीसरा स्थान हासिल किया वह अंबेडकर नगर वार्ड नंबर 1 सादात टाउन के निवासी हैं विजेता छात्रों को पुरस्कार राशि चेक के रूप में दी गई प्रथम पुरस्कार 3100 रुपए और द्वितीय पुरस्कार 1100 रुपए का था स्कूल की प्रिंसिपल सुधार राय ने अभिभावकों की मौजूदगी में पुरस्कार वितरित की विद्यालय के 51 छात्रों ने ओलंपियाड में भाग लिया था इसमें से दो छात्र टॉप टेन में और 9 छात्र टॉप 50 में जगह बनाने में सफल रहे आठ छात्रों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया प्रिंसिपल सुधा राय ने कहा कि छात्रों के अथक परिश्रम से यह उपलब्धि मिली है स्कूल प्रबंधक ने बताया कि विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय रामनाथ राय का सपना साकार हो रहा है स्कूल के पूर्व छात्र जवाहर नवोदय विद्यालय, यूपीएससी ,रेलवे ,पुलिस,सेना और डॉक्टर के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं कार्यक्रम में शिक्षक प्रवेश कुमार ,आदर्श राय, आकाश राजभर, कृष्णकांत गुप्ता, और शिक्षिकाएं सोनाली गुप्ता, तान्या तिवारी, आंचल गुप्ता , अंकिता कश्यप, रानी कुमारी सहित अभिभावक गण भी मौजूद रहे
ग्रामीण स्कूल के छात्रों ने ओलंपियाड में दिखाया दम: गाज़ीपुर के मां काली आदर्श पब्लिक स्कूल शिशुआपार की छात्रा जिले में पहले और छात्र पीयूष गुप्ता तीसरे स्थान पर
