गाजीपुर: गाजीपुर के आरटीओ कार्यालय से फर्जी चालान का मामला संज्ञान में आया है जिसमें लोक अधिकार न्यूज़ के पत्रकार द्वारा अवगत कराया गया है कि पूर्व में मेरे द्वारा तेज सिंह मोटर व आरटीओ कार्यालय से संबंधित भ्रष्टाचार के खुलासे की न्यूज़ 9.7.2025 को छापने की वजह से आरटीओ कार्यालय द्वारा कार्यालय द्वारा दिनांक 17.7.2025 को कल ₹3000 का चालान काटा गया है जबकि पत्रकार का कहना है कि जिस समय मेरा चालान काटा है उसे समय में अपने आवास पर था। पत्रकार द्वारा यह भी आरोप लगाया गया है कि ड्राइविंग लाइसेंस माफिया से संबंधित न्यूज़ को देखकर पूरे विभाग में खलबली मच गई थी जिस कारण आरटीओ कार्यालय द्वारा व्यक्तिगत रूप से फर्जी चालान किया जा रहा है। मामला पूरे पत्रकार यूनियन के संज्ञान में होना अत्यंत आवश्यक है जिससे किसी भी सरकारी कर्मचारियों द्वारा किसी पत्रकार का शोषण होने से रोका जाना अत्यंत आवश्यक है नहीं तो सरकारी विभागों के भ्रष्टाचार का खुलासा कैसे संभव है। 
*9 जुलाई 2025 को लगाई गई खबर का फोटो*
पत्रकार ने ए आरटीओ पर यह भी आरोप लगाए हैं कि मेरे द्वारा संबंधित को कई बार फोन किया गया किंतु संबंधित को पहले से जानकारी है कि पत्रकार द्वारा फोन किया जाएगा इसलिए अधिकारी द्वारा फोन नहीं उठाया गया।
आरटीओ कार्यालय के कटे हुए चालान से यह तो स्पष्ट हो चुका है कि कार्यालय द्वारा द्वेष वश चालान किया जा रहा है जो उचित नहीं है जबकि पत्रकार उस समय अपने घर पर उपस्थित था। पत्रकारों द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि संपूर्ण मामले की जानकारी जिलाधिकारी महोदय को दी जाएगी तथा चालान का समय व चालान स्थल का निष्पक्ष जांच कराया जाएगा।
