गाजीपुर: सेवराई तहसील क्षेत्र के स्व. चंद्रशेखर जी पूर्व प्रधानमंत्री महाविद्यालय, रामपुर कनवा, सेवराई में बुधवार को “शिक्षक, शिक्षा एवं शिक्षार्थी” विषय पर संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के समस्त इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्य, प्रबंधक एवं वरिष्ठ गुरुजनों को आमंत्रित किया गया था।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय के संरक्षक, जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया।सम्मान समारोह में क्षेत्र के समस्त इंटर कालेजों के प्रधानाचार्य,प्रबंधक एवं सम्मानित शिक्षकों को पूर्व मंत्री एवं जमानिया विधायक ओम प्रकाश सिंह ने सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन डॉ. कृष्ण मोहन पांडेय ने किया।
महाविद्यालय के संरक्षक जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह ने रक्षा मंत्रालय द्वारा महाविद्यालय में स्थापित 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध में महत्व पूर्ण भूमिका निभाने वाले टैंक T 55 का उद्घाटन किया।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि महाविद्यालय में टैंक की स्थापना सदैव वीर बलिदानियों की शहादत का स्मरण दिलाता रहेगा।हम सभी को अनुशासित रहते हुए युवाओं को सही शिक्षा प्रदान करना नैतिक जिम्मेदारी है। कहा कि अनुशासन के बिना शिक्षा अधूरी है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में इस तरह के उच्च शिक्षण संस्थानों का होना गर्व का विषय है। इससे खासकर गांव की बेटियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर सहजता से मिलेगा, जिससे समाज में सकारात्मक परिवर्तन आएगा ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात फिल्म समीक्षक,कवि समालोचक एवं लेखक डॉ कुमार विमलेंदु सिंह ने अपने व्यक्तव्य के माध्यम से बहुत ही सारगर्भित और शिक्षाप्रद बातें कही।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के तीन अहम स्तंभों—शिक्षक, शिक्षा और शिक्षार्थी—के बीच संतुलन और समन्वय स्थापित करने पर विचार-विमर्श करना रहा। संगोष्ठी में वक्ताओं ने शिक्षा प्रणाली में नैतिक मूल्यों, नवाचार और छात्र-शिक्षक संवाद की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार दुबे ने क्षेत्र के सभी विद्यालयों के आमंत्रित प्रबन्धको, प्रधानाचार्यो व शिक्षकों को सम्मानित कर उनके योगदान की सराहना की गई। सम्मान समारोह में शिक्षकों को अंगवस्त्रम व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए तथा महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण का कार्यक्रम संपन्न किया।
अंत में प्रधानाचार्य अरविंद दूबे ने सभी आगन्तुको का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम क्षेत्र में शिक्षा के प्रति जागरूकता को और मजबूत किया है साथ ही यह आयोजन आने वाले समय में नई शिक्षण दिशा तय करने की प्रेरणा बनेगा।
इस अवसर पर एन सी सी आर्मी एवं नेवल के कैडेट्स ने टैंक को सलामी देने के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। महाविद्यालय के प्रबन्धक श्री उमाशंकर सिंह, प्राचार्य डॉ.अरविंद कुमार दुबे, सूर्य प्रकाश “बिट्टू”, डॉ तेज नारायण राय, डॉ धनंजय सिंह, विनोद ओझा, भूपेंद्र सिंह, डॉ श्वेता गुप्ता, डॉ हेमंत कुमार शुक्ला, डॉ परवेज आलम, संजय सिंह, मनीष यादव, गोपाल कृष्ण, देवेंद्र राय, शशांक राय, मनीष पांडेय, जाबिर खान, साथ ही समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं चालक दल भी कार्यक्रम में सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।