खस्ताहाल सड़क मार्ग पर धान रोपकर ग्रामीणों ने विरोध जताया


गाजीपुर: भांवरकोल स्थानीय क्षेत्र के शेरपुर पंचायत में शहीद पार्क से अनूसूचित बस्ती को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग की दुर्दशा से नाराज़ ग्रामीणों ने सड़क पर धान रोपकर अपना विरोध जताया है। ग्रामीणों का कहना था कि मुख्य मार्ग होने के बावजूद यह सड़क दलित बस्ती होते हुए सत्तर,पचासी, धर्मपुरा, फिरोजपुर आदि गांवों को जोड़ती है। बस्ती निवासी रबींद्रनाथ, भोला राम, शिवजतन राम, सुशीला देवी, आदि ने बताया कि मुख्य मार्ग पर बने पुलिया का अपो़च धंस गया है। ग्रामीणों ने बताया कि बस्ती के समीप लगभग दस फुट ब्यास में यह सड़क धंस गई है। जिसके चलते आवागमन दुरूह हो गया है। गा़मीणों ने बताया कि इस समस्या को लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर बार बार अवगत कराने के बावजूद इस मुख्य मार्ग के मरम्मत एवं पुनर्निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा है। जिसके चलते इस मुख्य मार्ग से जुड़े आधा दर्जन पुरवों के हजारों लोगों को आवागमन की दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके विरोध स्वरूप सड़क पर धान रोपकर सम्बंधित विभाग एवं जनप्रतिनिधियों को आईना दिखाया गया।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें