पिछले एक पखवारे से अवर्षण की स्थिति से किसान हलकान


गाजीपुर: भांवरकोल में पिछले एक पखवाड़े से आसमान में बादलों के आवाजाही के बीच पूरे क्षेत्र में मानसून कमजोर पड़ने से अवर्षण की स्थिति से किसान प्रकृति को कोस रहे हैं। हालत यह है कि किसानों की मिर्च एवं धानकी नर्सरी रोपनी के लिए तैयार हो चुकी हैं। लेकिन मानसून की बेरुखी से बारिश नहीं हो रही है। ज्ञात हो कि भांवरकोल क्षेत्र में धान एवं मिर्च की इलाके में किसान बड़े पैमाने पर खेती करते है। लेकिन बर्षा के अभाव में खेतों की नमी सूख गई है नमी गायब होने से किसान चिंतिंत है। ऐसे में किसान धान की तैयारी रोपनी के लिए तैयार कर बारिश का इंतजार कर रहे किसानों को निराशा हाथ लग रही है। आसमान में उमड़ घुमड़ रहे काले बादल देख कर किसान बारिश की उम्मीद लगा रहे हैं लेकिन हवा के साथ बादल उड़ते चले जा रहे हैं। इससे बारिश की संभावना टलती जा रही है। माह के शुरू में क्षेत्र में हुई हल्की बारिश से खेतों में थोड़ी नमी आई थी।जिससे किसानों को राहत महसूस हुई। लेकिन पिछले एक पखवाड़े से बारिश नहीं होने से खेतों की नमी फिर गायब हो गई है। कुछ सक्षम किसान अपने निजी पंपसेट से पटवन कर रोपनी कर रहे है। मानसून कमजोर पड़ने से सक्षम किसान सिंचाई की वैकल्पिक व्यवस्था कर धान की रोपनी कर रहे है। करीब दस प्रतिशत किसान ही निजी पंपसेट से पटवन कर धान की रोपनी कर रहे है। धान की रोपनी कर पाना सभी किसानों के लिए संभव नहीं है। दूसरी तरफ ब्यवसायिक खेती के तहत बारिश के अभाव में मिर्च एवं गोभी आदि की रोपाई संम्भव नहीं हो पा रही है। वहीं करैला, लोकी, तोरई की खेती भी पिछड़ रही है। ऐसे में क्षेत्र के अधिकांश किसान बारिश होने का इंतजार कर रहे है। ज्ञात हो कि क्षेत्र में सिंचाई के लिए लगे अधिकांश राजकीय नलकूप काफी वर्षों से बंद पड़े है जिनका कोई पुरसाहाल नहीं है। वहीं सिंचाई के लिए क्षेत्र की एक मात्र लिफ्ट कैनाल बीरपुर रखरखाव एवं विभागीय उदासिनता के चलते कभी भी पुरी क्षमता से नहीं चलाई गई।।ऐसे में अवर्षण से सूखे की बनी स्थिति से किसान काफी हलकान नजर आ रहे हैं। किंकर्तव्यविमूढ़ किसान बर्षा की आस में में आसमान की ओर टकटकी लगाए प्रकृति को कोस रहे हैं।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें