आरटीआई एक्टिविस्ट का बहुत बड़ा दावा – 5 वर्ष पूर्व बीएसए हेमंत राव का स्थानांतरण भ्रष्टाचार में संलिप्तता की शिकायत पर गाजीपुर हुआ था तथा शिकायत तत्कालीन हरदोई जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा किया गया था।


तत्कालीन जिलाधिकारी हरदोई पुलकित खरे

गाजीपुर: आरटीआई एक्टिविस्ट द्वारा बीएसए गाजीपुर हेमंत राव को लेकर बहुत बड़ा दावा किया जा रहा है। शिकायतकर्ता द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि लगभग 1 वर्ष से बीएसए जय मां अन्नपूर्णा प्राथमिक विद्यालय से संबंधित शिकायत की जांच करवा रहे हैं और प्रबंधक के दबाव में आकर मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। एक्टिविस्ट द्वारा यह अभी दावा किया गया है कि बीएसए द्वारा एक्टिविस्ट से यह स्पष्ट रूप से कहा गया कि आप उत्तर प्रदेश के किसी अधिकारी के पास शिकायत लेकर चले जाएं वह जांच मेरे द्वारा ही की जाएगी।

एक्टिविस्ट ने दावा करते हुए यह कहा कि लगभग 5 वर्ष पूर्व जब बेसिक शिक्षा अधिकारी हरदोई में थे तो तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी विकास खंड शाहाबाद शुचि गुप्ता का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें शुचि गुप्ता द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी के नाम पर रिश्वत की मांग की जा रही थी। उस समय मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्कालीन जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा विभाग को एक पत्राचार किया गया था जिसमें बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव एवं खंड शिक्षा अधिकारी शुचि गुप्ता के संबंध में शिकायत की गई थी तथा इस शिकायत के कारण बेसिक शिक्षा अधिकारी का स्थानांतरण गाजीपुर किया गया था। अब जबकि राजस्व विभाग के जांच के अनुसार यह स्पष्ट हो गया है कि जिस भूमि पर विद्यालय का निर्माण है उसमें विद्यालय के नाम मात्र 824 वर्ग फीट भूमि ही दर्ज है उसके बाद भी यदि कार्रवाई नहीं हो रही है तो निश्चित ही बीएसए द्वारा प्रबंधक को संरक्षण दिया जा रहा है।

आखिर कौन है इतना प्रभावशाली प्रबंधक जिसके दबाव में आकर तीन तीन खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा फर्जी आख्या प्रेषित की गई तथा राजस्व विभाग द्वारा जांच एवं आरटीआई रिपोर्ट से भी यह स्पष्ट हुआ कि खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा फर्जी आख्या प्रेषित की गई।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें