पवित्र सावन मास के पहले दिन श्रद्धालुओं ने किया दर्शन-पूजन


गाजीपुर: भांवरकोल क्षेत्र में पवित्र सावन माह के पहले दिन शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्र के सभी शिवालयों पर श्रद्धालु महिलाएं, पुरुषों ने पूजा अर्चना कर भगवान भूतनाथ जलाभिषेक किया। इस मौके पर क्षेत्र के भदौरा गांव स्थित भद्रेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। क्षेत्र के शेरपुर, कुंन्डेसर, कनुवान, सुखडेहरा, बीरपुर आदि शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं ने भगवान शिव को भांग, धतूरा आदि का भोग लगाकर जलाभिषेक किया। सावन माह शुरू होते ही क्षेत्र के विभिन्न गांवों से श्रद्धालु बसों एवं चार पहिया वाहनों से जलाभिषेक के लिए देवघर रवाना हुए। जहां श्रद्धालु सुल्तानगंज में गंगाजल लेकर बाबा अजगैबी नाथ का दर्शन-पूजन कर देवघर के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां बाबा बैजनाथ को जलाभिषेक कर बाबा बासुकीनाथ को जलाभिषेक करेंगे। जिसके चलते क्षेत्र के हाईवे पर बोल बंम के जयकारे से क्षेत्र का माहौल शिवमय हो गया।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें