गाज़ीपुर शादियाबाद। शादियाबाद थाना क्षेत्र अकराव गांव से बरौली जाने वाले रोड पर उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब रोज की तरह दूध लेकर जा रहे 12 वर्षीय बालक को एक तेज रफ्तार स्कूली बस रौंदते हुई चली गई जिसके वजह से 12 वर्षीय बालक अमन बिंद की मौके पर मौत हो गई ग्रामीणों ने बताया कि अमन बरौली में दूध की डेरी है जिसपर पर डेली अपने घर से दूध लेकर वहां पहुंचाता था।आज सुबह में हर रोज की तरह दूध लेकर जा रहा था तभी तेज रफ्तार बेकाबू स्कूली बस ने उसकी जान ले ली उसको क्या पता था कि आज उसका अंतिम दिन है मृतक के पिता गुजरात में मेहनत मजदूरी करके अपने और अपने परिवार का जीवन यापन करता है *मृतक परिवार बेहद गरीब है* हादसा होते ही गुस्साए ग्रामीणों ने रोड को जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम जखनिया रवीश कुमार गुप्ता व सीओ सुधाकर पांडे ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश कर रहे वही महिलाओं की मांग थी कि एक्सीडेंट करने वाले ड्राइवर व मालिक को यहां लाया जाए बहरहाल किसी तरह एसडीएम जखनिया व सीओ के द्वारा समझा बुझा कर धरने को शांत कराया गया वही एसडीएम जखनिया ने मीडिया से रूबरू होकर पीड़ित परिवार के हर संभव मदद करने की बात कही फिलहाल बालक की मौत से घर के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है ऐसे में प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और मदद की उम्मीद लगाए हुए पीड़ित परिवार बैठा है।
तेज रफ्तार स्कूल वाहन ने 12 वर्षीय बालक को रौदा हुई मौके पर मौत गुस्साए ग्रामीणों ने शव को रोड पर रखकर किया जाम
