सावन के पहले दिन फूलों के दामों में वृद्धि होने की वजह से नंदगंज में फूलों के दुकानों पर ग्राहक कम रहे 


ग़ाज़ीपुर: श्रावण मास के पहले दिन नंदगंज बाजार में फूल की दुकान लगी हुई थी लेकिन फूलों की कीमते अधिक होने की वजह से दुकानों पर ग्राहक कम दिखाई दिए।उसमे गेंदा फूल से एक माला का मूल्य 70से 80रुपए है। उसके साथ ही बेला, मदार और बेलपत्र भी हुए महंगे हुए है । शिव पूजन में खास महत्व रखने वाले बेला और मदार के फूल भी महंगे हो गए हैं। वहीं बेलपत्र जो शिव को चढ़ाने के लिए अनिवार्य माना जाता है, उसकी कीमतों में भी उछाल आया है। नंदगंज बाजार के पश्चिम क्रासिंग के फूल विक्रेता धीरज माली ने बताया कि बारिश से गुलाब और अन्य फूलों की खेती बुरी तरह से प्रभावित हुई है। खेतों में पानी भरने से फूल झड़ गए और सप्लाई घट गई जिससे कीमतों में और उछाल आया है। महंगे होने की वजह से सावन के पहले दिन फूलों की बिक्री कम हुई।इसका एहीं कारण है कि फूलों के दाम अधिक होने की वजह से ग्राहक कम है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें