बहादुरगंज में चला सघन बिजली चेकिंग अभियान


गाज़ीपुर: बहादुरगंज नगर क्षेत्र में गुरुवार के दिन बिजली विभाग द्वारा सघन जांच चेकिंग अभियान व राजस्व वसूली चलाया गया जिससे नगर में हड़कंप मच गया। और लोगों में अफरातफरी मच गई बता दें कि अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार तिवारी के नेतृत्व में संयुक्त रूप से 4 टीमें बनाई गई थी जिसमें नगर के अलग-अलग स्थानों पर एक-एक टीम ने सघन जांच की वहीं कई घरों में बाईपास द्वारा चोरी व कटिया डालकर बिजली चोरी पकड़ी गई नगर में काफी हो हल्ला कई घंटे तक होता रहा विद्युत भार से अधिक बिजली का उपयोग में संलिप्त दर्जनों लोगों को पकड़ा गया। नगर में कई घंटे तक हड़कंप मचा रहा वही कासिमाबाद अवर अभियंता अमित कुमार वर्मा ने कहा कि यह सघन जांच अभियान व राजस्व वसूली है जिसमें आम जनमानस को हिदायत दी की मीटर से विद्युत का उपयोग करें तथा लूम के कनेक्शनधारी घरेलू कनेक्शन अलग लेकर बिजली का उपयोग करें बिजली बिल का समय से भुगतान करें यह अभियान अनवरत चलता रहेगा। इस मौके पर जंगीपुर अवर अभियंता सत्यम त्रिपाठी, पारा अवर अभियंता प्रमोद यादव, कासिमाबाद अवर अभियंता एसके सिंह, महरौर नोडल अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, जंगीपुर जेई महबूब अली, बहादुरगंज जेई आर एन सिंह, कासिमाबाद जेई सुरेंद्र ओझा व‌ अजय मिश्रा, बहादुरगंज कासिमाबाद के विद्युत कर्मचारी संयुक्त रूप से मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें