गाज़ीपुर: भांवरकोल में उपजिलाधिकारी डा०, हर्षिता तिवारी के निर्देश पर टोडरपुर में सावऀजनिक खलिहान पर कुल तीन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अवैध कब्जा हटाया गया। एसडीएम के निर्देश पर दोपहर कानूनगो मंगला प्रसाद की अगुवाई में पुलिस एवं राजस्व कर्मियों की टीम ने अवैध कब्जा हटवाया। ज्ञात हो कि स्थानीय ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर सावऀजनिक खलिहान की भूमि पर अवैध अतिक्रमण की थी। इस मामले में एसडीएम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राजस्व कर्मियों की टीम भेजकर पैमाईश कराकर सीमांकन कराया। आज गुरूवार को राजस्व टीम मौके पर भेजकर सावऀजनिक खलिहान की भूमि से अतिक्रमण हटवाया। इस मौके पर थाने के एस आई दयाशंकर सिंह सदल- बल मौजूद रहे ।
खलिहान की जमीन से एसडीएम डा०, हर्षिता तिवारी ने अतिक्रमण हटवाया
