गाज़ीपुर:
सादात सैदपुर मार्ग पर शिशुआपार अमरहिया कुटी के पास बौरवा होकर गाजीपुर जा रही प्रीति बस पर सुबह 8.15 बजे अज्ञात सात आठ लड़कों ने बस रुकवा कर पीछे से पत्थर से हमला किया अन्दर बैठी कुछ सवारी को मामूली चोट लगी बस के अंदर काफी संख्या में पत्थर के टुकड़े पड़े थे 9:00 बजे के बाद पहुंची सादात पुलिस ने बस ड्राइवर को समझा-बुझाकर रवाना किया
गाज़ीपुर जा रही बस पर युवकों का हमला
