गाजीपुर: भाँवरकोल के सियाडी ग्राम पंचायत मे लगभग एक साल से निर्माणाधीन जल जीवन मिशन की टंकी का कार्य चल रहा है और अब तक फाउंडेशन भी पूर्ण रूप से निर्मित नही कराया जा सका है।
ग्रामीणों में इस बात को लेकर बहुत रोष है।
ग्रामीणों का कहना है कि साल भर से जब विभाग द्वारा टंकी का फाउंडेशन भी ठीक ढंग से निर्मित कराया जा सका है तो कब पाइप लाइन डाली जाएगी और कब लोगों को स्वच्छ जल मुहैया होगा?
सियाडी निवासी समाजसेवी राकेश रंजन राय ने बताया कि कई बार
ठीकेदार को भी ग्रामीणों द्वारा कहा जा चुका है किन्तु कोई कार्यवाही नही हो रही है।
आखिर कौन है इसका जिम्मेदार?
ग्रामीणों ने इस समस्या के त्वरित समाधान हेतु सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि जल्दी ही सम्बन्धित विभाग संज्ञान लेकर कार्य शुरु नही कराया गया तो ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे ।
जल जीवन मिशन की सियाडी में अधूरी पड़ी टंकी, ग्रामीणों मे रोष
