सावन के शुभारम्भ पर स्थानीय थाने में थानाध्यक्ष बागीश विक्रम सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई


 गाज़ीपुर: भगवान शिव के प्रिय मास सावन का शुभारंभ 11 जुलाई से हो रहा है। इसे लेकर बुधवार को स्थानीय थाने में थानाध्यक्ष बागीश विक्रम सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। थानाध्यक्ष ने बैठक में आए संभ्रांत व्यक्तियों के साथ विचार विमर्श करते हुए अपने आस-पास असमाजिक तत्वों एवं होने वाली छोटी-छोटी घटनाओं पर नजर रखने की अपील किया। उन्होंने कहा कि सावन भर चलने वाले पूजा पाठ और कांवर यात्रा पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। साथ ही प्रमुख शिवालयों, मंदिरों, रेलवे लाइन के किनारे और स्टेशन की निगरानी रखी जाएगी। वरिष्ठ भाजपा नेता शिवानन्द सिंह मुन्ना के सुझाव पर चेयरमैन प्रतिनिधि और सभासदों से विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया कि सादात नगर से रेलवे स्टेशन और अन्य मार्ग से होकर गुजरने वाले कांवरियों के रहने, खाने की व्यवस्था थाना के ठीक बगल में स्थित गोपाल मंदिर में की जाएगी। चेयरमैन प्रतिनिधि धर्मेन्द्र यादव सोनू और सभासदों ने इससे जुड़ी व्यवस्थाओं को पूरा कराने की सहमति जताई। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता शिवानन्द सिंह मुन्ना, सभासद घनश्याम सोनी, दिनेश सोनकर, अंकित बर्नवाल, राजू मद्धेशिया, अच्छे भारद्वाज, श्यामणरायण भारद्वाज, सतीश चौबे आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें