गाज़ीपुर: सादात क्षेत्र से होकर निकल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 124 डी के निर्माण में पड़े मकान को आज विभाग द्वारा जे सी बी लगाकर तोड़वा दिया गया, मकान मालिक संतोष एवं चन्दन ने विरोध किया था कि हमारा मकान नहीं प्रभावित है फिर कार्यदाई संस्था के इंजीनियर ने पुलिस बुलाकर समझा बुझाकर एवं नापी कराकर मकान प्रभावित विन्दु तक मकान गिरा दिया एवं बताया कि इस मकान के संरचना का मुवाजजा भुगतान विभाग द्वारा कर दिया गया है फिर भी मकान मालिक गण मकान नहीं हटा रहे थे
राष्ट्रीय राजमार्ग 124 डी के निर्माण में पड़े मकान को विभाग ने मकान मालिक के विरोध के बाद भी तोड़वाया
