नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम के बच्चों ने शिक्षकों संग बुधवार को स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली


गाज़ीपुर: शिक्षा क्षेत्र सादात अंतर्गत नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम के बच्चों ने शिक्षकों संग बुधवार को स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली। रैली का उद्देश्य शिक्षा के प्रति जनजागरण करना था।
विद्यालय की हेडमास्टर सत्यभामा दीक्षित, शिक्षिका पूजा यादव, कंचन कुमारी, एकता यादव, शिक्षक जितेंद्र कुमार गुप्ता, आलोक यादव ने अभिभावकों से संपर्क किया। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों का नामांकन कराने और उन्हें नियमित रूप से स्कूल भेजने की अपील किया। छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्ण तरीके से नारा लगाया, जिससे समूचा इलाका गूंज उठा। हेडमास्टर सत्यभामा दीक्षित ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि गरीब बच्चों को हर संभव सहायता दी जाएगी। स्कूल में उपस्थित बच्चों को एमडीएम में मेन्यू के अनुसार तहरी और दूध दिया गया।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें