शेरपुर में पौधरोपण अभियान शुरू, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और पंचायत सचिव ने किया पौधरोपण, उप प्रधान समेत अन्य लोगों ने लगाए पौधे


गाजीपुर: भाँवरकोल के शेरपुर ग्राम पंचायत सचिवालय के प्रांगण में पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि
जयानंद राय और पंचायत सचिव सूर्यभानुराय ने इस अभियान का शुभारंभ किया।
पचायत साचिव सूर्यभानु राय ने कहा कि वृक्ष ही जीवन का आधार हैं। उन्होंने बताया कि प्रकृति के पेड-पौधे ही आक्सीजन के मुख्य श्रोत हैं। बिना आक्सीजन के जीवन संभव नहीं है।
कार्यक्रम में उप प्रधान मुन्ना राय, अखिलानंद राय, राकेश राय , बचन राय आशुतोष राय उपेन्द्र सहित अन्य ग्रामीण जन मौजूद रहे। सभी ने एक-एक पौधा लगाकर अभियान में योगदान दिया। इस अभियान का मुख्य उदेश्य लोगों को वृक्षारोपण के महत्व के प्रति जागरूक करना है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें