नायब तहसीलदार ने किया वार्ड का निरीक्षण


गाज़ीपुर: नायब तहसीलदार कासिमाबाद ने नगर पंचायत बहादुरगंज के वार्ड नम्बर 11 का निरीक्षण कर साफ सफाई बिजली पानी तथा कर्मचारियों की उपस्थिति का जायजा लिया और आमजन से मुलाकात कर उनसे कस्बे की व्यवस्था की हाल चाल जाना। नायब तहसीलदार कासिमाबाद ने गोवर्धन होटल के पास स्थित नाले की हालत देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल प्रभाव से इसकी सफाई करने का निर्देश दिया तत्पश्चात वह वार्ड नम्बर 11 में प्रवेश करते हुए वहां की स्थिति का जायजा लिया और रास्ते में नालियों के ऊपर मक्खियों के भिनभिनाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ सफाई के बाद सुबह शाम दवा छिड़कने की ताकीद की वहीं पर समावेशी साथी जफर अकील ने वार्ड में बिजली के जर्जर तार तथा जगह जगह जल कनेक्शन हेतु खोदे गए गड्ढों का जिक्र करते हुए इसकी मरम्मत करने की मांग की और सड़क पर खुले हुए नालों के ऊपर ढक्कन लगाने की मांग की वहीं पर नायब तहसीलदार ने नगर पंचायत बहादुरगंज में पहुंचकर उन्होंने वहां पर कार्यरत नियमित, संविदा तथा ठेका कर्मचारियों की उपस्थिति का जायजा लिया और सभी को समय से उपस्थित होकर अपने कार्यों को करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर लिपिक इकबाल खान, जे ई डूडा मयंक राय,अशोक दास, क्षेत्रीय लेखपाल उपेंद्रनाथ राय,जफर अकील, सईदुल हक, तसव्वुर अली इत्यादि लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें