सादात नगर में मुहर्रम जुलूस के दौरान चला पत्थर, बुद्धिजीवीयों के प्रयास से दो समुदायों में टला संघर्ष


गाजीपुर: सादात नगर में रविवार की रात्रि मुहर्रम जुलूस पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा आधा ईट से पथराव कर देने जुलूस में शामिल पच्चीस वर्षीय अरमान पुत्र निजामुद्दीन नामक युवक का सिर फट गया। युवक का सिर फटते ही सैकड़ों संख्या में लोगों ने वबाल शुरु कर दिया। मौजूद कुछ संभ्रांत लोगों द्वारा काफी प्रयास के बाद समझा-बुझाकर आक्रोशित युवाओं को शांत कराया गया। देर रात में एसडीएम जखनियां व सीओ सैदपुर आकर मामले की जांच किये। मुहर्रम का जुलूस जब अपने टाउन एरिया गली के पास रात्रि में आठ बजे समाप्त हो रहा था कि इसी बीच एक ईंट का आधा टुकड़ा आकर जुलूस देख रहे अरमान के सिर पर लगा जिससे वह बुरी तरह लुहुलुहान हो गया। इसकी जानकारी जब अन्य लोगों को हुई तो आक्रोशित युवाओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर लेट गये। पुलिस ने घायल युवक को तुरंत निजी चिकित्सक के यहां इलाज कराया। इधर जुलूस में शामिल छब्बन आब्दी, लल्लन आब्दी, शिवानंद सिंह मुन्ना सहित अन्य सभान्त लोगों ने किसी तरह से शांत कराया। मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि पिछले वर्ष भी इसी स्थान पर पथराव की घटना हुई थी लेकिन पुलिस ने इससे रोकने के लिए कोई ठोस उपाय नहीं किया था। जबकि कुछ दिनों पहले ताजियादारो व अखाड़ा के साथ थाना पर हुई बैठक में इस मामले पर चर्चा हुई थी। लोगों का कहना था कि शांति समिति की बैठक नहीं हुई केवल कोरम पूरा किया गया था । घटनाक्रम की सूचना मिलने पर सीओ अनिल कुमार व एसडीएम जखनियां रविश गुप्ता आये और जिस घर की तरफ से ईट का टुकड़ा फेंकने की आंशका थी उस घर के मालिक लाल बिहारी गुप्ता जो वर्षों से परिवार सहित कोलकाता रहते हैं। उनके बंद मकान को किसी तरह खुलवाकर छानबीन किया। इस मकान से सटे अन्य दूसरे समुदाय के लोगों का भी मकान है।इस संबंध में क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि जिस मकान से ईट का टुकड़ा फेंकने की आंशका जताई जा रही है वह बंद रहता है। फिलहाल पुलिस मामले की तेजी से जांच कर रही है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें