हुसैनी सिवाय ख़ुदा के किसी ताकत के आगे नहीं झुकते- मौलाना ऐनुल बशर मिस्बाही,क़त्ले हुसैन असल में मरगे यज़ीद है इस्लाम जिन्दा होता है हर कर्बला के बाद


गाजीपुर: शादियाबाद के मसूदपुर कस्बे में स्थित जंगी मस्जिद में इस्लाम के पहले महीने में 1 मोहर्रम से 10 मोहर्रम तक ज़िक्रे शोहदाए कर्बला की महफ़िल का आयोजन किया जाता है ये आयोजन 2010 से लगातार होता चला आ रहा है।आयोजन लगातार 16 साल से किया जा रहा है।हर साल 10 रोज़ तक हज़रत अल्लामा व मौलाना ऐनुल बशर मिस्बाही साहब क़िब्ला प्रिंसिपल मदरसा जामिया नूरूल उलूम मुबारकपुर आज़मगढ़ ख़ेताब फरमाते हैं अपने बेबाक आवाज से लगातार लोगो के दिलों पर राज़ करने वाले हजरत इस अंदाज में 72 शोहदों का बयान करते है। जिससे कर्बला का ओ मंजर लोगो के निगाहों के सामने नाचने लगता है।16 वर्षों से कर्बला का मुकम्मल वाक्या लोगों को बताते हैं।शहादते हुसैन जब बयान करते हैं तो लोगों के आंखों से आंसू छलक पड़ते हैं इस साल 10 मोहर्रम को तक़रीर के दौरान हज़रत ने बताया कि इमामे हसन हुसैन जन्नती नौजवानों के सरदार है और कहा कि जो इमाम हुसैन के नक्शे कदम पर चलेगा वो दुनिया व आख़िरत मे कामयाब रहेंगा महफ़िल का आगाज़ हाफ़िज़ मो0कैफ़ ने किया निज़ामत क़ारी बेलाल बरकाती और नातों मंकवत के शेर सूनाए डा अताअत हुसैन,अब्दुल हमीद,सुजाअत,उमरताज इत्यादि ने सुनाया इस प्रोग्राम को कराने में कमेटी वा स्थानीय लोगों का पूरा सहयोग होता है।महफिल में लोगों की काफी भीड़ इकठ्ठा होती है जहां लोगों को प्रोग्राम खत्म होने के बाद तबर्रुक का बड़े पैमाने पर इंतजाम होता है जिसे लोगों में बाट दिया जाता है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें