नंदगंज में एचडीएफसी बैंक की 12वीं नई शाखा का भव्य शुभारंभ


आयुक्त वाराणसी मंडल एस. राजालिंगम (IAS) ने किया उद्घाटन, ग्रामीण बैंकिंग विस्तार की दिशा में अहम कदम


 

नंदगंज (ग़ाज़ीपुर)।बुधवार को नंदगंज बाज़ार में एचडीएफसी बैंक की 12वीं नई शाखा का भव्य उद्घाटन आयुक्त वाराणसी मंडल श्री एस. राजालिंगम (IAS) के गरिमामय करकमलों द्वारा संपन्न हुआ। यह अवसर बैंक की ग्रामीण एवं अर्द्धशहरी क्षेत्रों में आधुनिक और सुलभ बैंकिंग सेवाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।

कार्यक्रम का शुभारंभ एचडीएफसी बैंक के जोनल हेड श्री मनीष टंडन द्वारा मुख्य अतिथि के औपचारिक स्वागत के साथ हुआ। अपने संबोधन में उन्होंने बैंक की उल्लेखनीय उपलब्धियों, उत्कृष्ट प्रदर्शन तथा भविष्य की दूरदर्शी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।

इस अवसर पर क्लस्टर हेड श्री कृष्णा मिश्रा एवं नव नियुक्त शाखा प्रबंधक श्री मनजीत सिन्हा ने विशेष अतिथियों, ग्राहकों एवं आगंतुकों का स्वागत एवं सम्मान किया।

अपने उद्बोधन में आयुक्त महोदय ने बैंक को शुभकामनाएँ देते हुए दूरस्थ एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण बैंकिंग सेवाएँ उपलब्ध कराने की बैंक की प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने बैंक के विविध उत्पादों एवं सेवाओं की प्रशंसा करते हुए नव नियुक्त शाखा प्रबंधक को बधाई दी तथा क्षेत्र में वित्तीय साक्षरता बढ़ाने और अधिक से अधिक लोगों को औपचारिक बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ने के लिए सामूहिक प्रयासों का आह्वान किया।

कार्यक्रम में बैंक के स्टाफ सदस्य मनीष टंडन, कृष्णा कुमार मिश्रा, अजीत कुमार राय, मनोज उपाध्याय, आयुषी अग्रवाल, अनूप दूबे,सुमित अग्रवाल ,सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों में समाजसेवी शिव प्रसाद सिंह, रविन्द्र जायसवाल, फौजदार यादव, भानु जायसवाल, कमलेश कुशवाहा, नवीन जायसवाल, रवि प्रकाश कुशवाहा, सुनील सिंह, सुहेल शमीम, मनीष गुप्ता, पंकज जायसवाल, राजेश जायसवाल, मुसाफिर, अनिल जायसवाल, आबिद शमीम, सुमित अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, पत्रकार, ग्राहक एवं बैंक कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी की उत्साहपूर्ण सहभागिता ने बैंक के प्रति क्षेत्रीय विश्वास एवं जुड़ाव को सशक्त रूप से प्रदर्शित किया।

कार्यक्रम के अंत में शाखा प्रबंधक श्री मनजीत सिन्हा ने उद्घाटन समारोह में पधारे सभी अतिथियों, ग्राहकों, पत्रकारों एवं सहयोगियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें