सेवराई।(गाजीपुर) पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल खण्ड के दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर पटना इंदौर एक्सप्रेस से उतरने के चक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंची जीआरपी पुलिस ने तत्काल घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति नाजुक बताई गई, जिसके चलते उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, घायल युवक रोशन राय (24 वर्ष), पुत्र उपेंद्र राय, निवासी बढ़ा बढ़ारी (बिहार) है। वह पटना की ओर से जा रहा था। पटना इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन दिलदारनगर स्टेशन से गुजर रही थी, लेकिन इस ट्रेन का यहां स्टॉपेज नहीं है। ट्रेन की गति धीमी होने पर रोशन राय ने उतरने की कोशिश की, लेकिन अनियंत्रित होकर प्लेटफॉर्म पर गिर गया। गिरने से उसे गंभीर चोटें आईं।
मौके पर मौजूद लोगों और जीआरपी पुलिस के अनुसार, रोशन राय पटना से दिलदारनगर आने के लिए इस ट्रेन में सवार हुए थे। चूंकि ट्रेन यहां नहीं रुकती, इसलिए प्लेटफॉर्म से गुजरते समय धीमी गति का फायदा उठाकर उतरने की कोशिश में यह हादसा हो गया।
जीआरपी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायल को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया, जहां उसका इलाज जारी है।
रेल यात्रियों के लिए यह घटना एक बार फिर चेतावनी है कि चलती ट्रेन से उतरना अत्यंत जोखिम भरा है। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे हमेशा ट्रेन के पूर्ण रुकने के बाद ही उतरें या चढ़ें, ताकि ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
