जेसीबी चालक द्वारा किसान को कुचलने की हुई कोशिश, नोनहरा पुलिस ने की जेसीबी जब्त


किसान ने सदर ब्लॉक प्रमुख आर डी यादव पर जबरन जमीन कब्जा करने का लगाया गंभीर आरोप


नोनहरा/ गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर अटवां गांव में जमीन विवाद में जेसीबी चालक ने किसान मोफीजुद्दीन खाँ पुत्र अमीरुद्दीन खान निवासी फतेहपुर अटवां को कुचलने की कोशिश की। पीड़ित ने बताया कि वह अपनी जमीन पर भी नहीं थे जब जेसीबी चालक ने उसकी जमीन पर मिट्टी हटाने का कार्य शुरू कर दिया। किसी संदेश वाहक के माध्यम से जब पता चला तो तुरंत भाग कर आए और जेसीबी चालक को मना किया, लेकिन उसने एक नहीं सुनी और प्रार्थी को जान से मारने की धमकी दी।

पीड़ित ने बताया कि जेसीबी को रोकने के लिए जब उसके द्वारा जेसीबी के सामने आकर रोकने का प्रयास किया गया तब चालक ने उसके उपर जेसीबी चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन वह बगल के गड्ढे में कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। कोई उपाय न देख उसने शोर मचाया और लोगों को इकट्ठा किया, जिसके बाद जेसीबी को रोक लिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी को अपने कब्जे में ले लिया है।

पीड़ित द्वारा थाना प्रभारी को लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया है और पुलिस से जेसीबी चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। जेसीबी का चेचिस नंबर RAJ 3D XINLO3414610 है। पीड़ित का कहना है कि ब्लॉक प्रमुख द्वारा होने वाले अवैध कार्य को रोका जाए और मेरी जान मॉल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें