जमानिया कस्बा स्थित विद्या आरएसएस के विद्याभारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राम सिंह द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया। इसके पश्चात उपस्थित जनसमूह ने राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी।
इस अवसर पर विद्यालय के भैया-बहनों द्वारा भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के स्वरूपों से सुसज्जित भव्य झांकी निकाली गई। इस झांकी को गाजे-बाजे के साथ नगर भ्रमण कराया गया इस दौरान विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा किया गया तथा भारत माता के जयकारों से पूरा नगर गूंज उठा। इसके उपरान्त विद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रभाकर पाठक ने कहा कि देश की अखंडता एवं सुरक्षा के लिए न जाने कितने वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी है न जाने कितनी बहने कलाई पर राखी बांधने के लिए तरस जाती है संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें उन अमर शहीदों के बलिदान की याद दिलाता है, जिनके कारण आज हम एक स्वतंत्र एवं लोकतांत्रिक राष्ट्र में जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से भारतीय संस्कृति, राष्ट्रीय मूल्यों एवं आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया। राष्ट्र भक्ति को जागृत करने का मूल मंत्र बताया कार्यक्रम में रमेश चन्द्र सिंह, ऋषिकेश उपाध्याय, पंकज यादव, गुलाब वर्मा, अरविन्द वर्मा, रामचन्द्र राम, सुरेन्द्र प्रजापति, श्यामलाल यादव, नारायण जालान एवं विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष सतीश वर्मा सहित विद्यालय के समस्त आचार्यगण तथा नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन रवि द्वारा किया गया।
